लखनऊ, मई 11 -- तपिश अचानक बढ़ने और वायुमंडल में नमी की अधिकता से हवा की चक्रवाती स्थितियां बन गईं। नतीजतन रविवार की शाम पांच बजे के करीब लखनऊ में 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी आई। हवा के तेज झोंके करीब एक से डेढ़ घंटे तक जारी रहे। वहीं, दिन में तापमान 40.9 डिग्री तक पहुंच गया था। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है लेकिन लखनऊ और आसपास के इलाकों में इसका असर नहीं है। ऐसे में तपिश अब बढ़नी शुरू होगी। अगले दो से तीन दिनों में दिन का तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ने का पूर्वानुमान है। दिन में तपिश इतनी बढ़ गई कि सड़कों से आंच जैसी उठती महसूस हो रही थी। दिन में सड़कों पर दोपह...