जमुई, अप्रैल 28 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम अभिलाषा शर्मा ने जिले के सभी सरकारी/ गैर सरकारी विद्यालयों जिसमें प्री स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र एवं कोचिंग संस्थान भी शामिल है में पूर्वाह्न 11:30 के बाद 10वीं कक्षा तक के सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वह इस आदेश के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियों को निर्धारित करेंगे। यह आदेश 28 अप्रैल से लागू होगा और 2 मई तक प्रभावी रहेगा। विदित हो कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जमुई जिला में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को ले यह आदेश निर्गत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...