गंगापार, अक्टूबर 27 -- पल पल बदलते मौसम, बादल और बूंदाबांदी को देखते हुए किसानों ने धान की कटाई तेजी से शुरू कर दी है। बादल को देखते हुए किसानों में बरसात व तेज हवा का भय बना हुआ है। पिछले तीन दिनों से आकाश में बादल को देखते हुए किसानों ने धान की कटाई में तेजी ला दी है। सोमवार को बूंदाबांदी और दिन भर बादल छाये रहने से किसानों में काफी चिंता व्याप्त है। मांडा क्षेत्र के दक्षिणी पहाड़ी भाग के उपरौध क्षेत्र के बदौआ, दोहथा, पियरी, सोनबरसा, मझिगवां, पूरा पांडेय, परोहनी, परसीधी, कुरहरा, कुशलपुर, ऊंचडीह उपरौध, मेंहा जागीर, हाटा, दसवार, शिवराजपुर, शुकुलपुर, बनवारी खास आदि गांवों में धान की कटाई और थ्रेसरिंग चरम पर है। इन गांवों के किसानों का कहना है कि पिछले तीन साल से जब धान की फसल खेतों में पककर तैयार हो जाती थी, उसी समय तेज हवा और बरसात से पकी...