भागलपुर, जून 30 -- भागलपुर। रविवार को दिन में हुई बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। हालांकि बारिश बहुत देर तक नहीं हुई, जिससे भीषण जलजमाव की स्थिति तो नहीं बनी, लेकिन इसका असर शहर की सड़कों पर स्पष्ट रूप से दिखा। रविवार का दिन होने के कारण कई इलाकों में नियमित साफ-सफाई नहीं हो पाई थी, जिसके चलते कूड़ा-कचरा शहर की सड़कों पर बिखर गया, जिससे स्थिति नारकीय हो गई। शहर के कई हिस्सों में कीचड़ की वजह से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेष रूप से, मुख्य बाजार स्थित लोहापट्टी, लोहिया पुल के नीचे, डिक्सन मोड़, और आसानंदपुर से विश्वविद्यालय जाने वाले रास्ते पर लोगों को सर्वाधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त, तातारपुर चौक और भीखनपुर गुमटी नंबर 2 से गुमटी नंबर 12 जाने वाली गली में नाला निर्माण के लिए निक...