जमशेदपुर, मई 13 -- जमशेदपुर । लगातार हो रही गर्मी के बाद मंगलवार दोपहर को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। अन्य दिनों की तरह मंगलवार को भी सुबह से ही तेज धूप थी। चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया था। लेकिन दोपहर ढाई बजे अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी। बारिश किसी क्षेत्र में अधिक तो किसी जगह से बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि गर्मी और अधिक बढ़ेगी और गर्म हवा भी चलेगी। जिससे तापमान भी बढ़ेगा लेकिन बीच-बीच में इस तरह की बारिश भी होगी जिसे लोगों को थोड़ी राहत मिल जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...