बिजनौर, जनवरी 1 -- वर्ष के आखिरी दिन मौसम ने दिन और रात के तापमान में साफ अंतर दिखाया। दिन के समय हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन सुबह और शाम की ठंड ने ठिठुरन बरकरार रखी। न्यूनतम तापमान गिरकर 7.8 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय घना कोहरा और धुंध छाए रहने से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। हाईवे और ग्रामीण मार्गों पर दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को काफी सतर्कता बरतनी पड़ी। कई स्थानों पर सुबह देर तक कोहरा छाया रहा, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, मजदूरों और दफ्तर जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के चलते बसों और अन्य वाहनों की रफ्तार धीमी रही। यातायात पुलिस की ओर से भी वाहन चालकों को सावधानी बरतने की अपील की गई। खासकर सुबह के समय लो-बीम हेडलाइट्स का प्रयोग ...