भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी श्मशान घाट रोड स्थित अंडरपास के पास बुधवार देर रात से जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके चलते अब अगले 15 दिनों तक यह मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। बुडको (बिहार अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) ने इस काम के लिए जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली है। डब्लूटीपी (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) के परियोजना प्रबंधक नुरुल ने जानकारी दी कि बुधवार देर रात काम शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में सड़क की खुदाई की जाएगी और पुरानी पाइपलाइन का पता लगाया जाएगा, ताकि उसे किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाए बिना नई पाइपलाइन बिछाई जा सके। यह काम 15 दिनों के भीतर पूरा हो जाए...