रामपुर, जुलाई 24 -- दस-बारह दिन तक पुलिस के लिए सिरदर्द बनी बरखेड़ा गांव के संयुक्त परिवार से हुई लाखों की लूट का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने जो खुलासा किया है, वह चौंकाने वाला है। आठ में सात आरोपी सिलाई के काम से जुड़े हैं और ये एक ही सिलाई फैक्ट्री में साथ काम करते थे। आरोपी दिन में सिलाई और रात में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों ने सिलाई करते-करते गिरोह बना लिया और बरखेड़ा गांव में लूट को अंजाम दे दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का कुछ सामान भी बरामद कर लिया है। घटना के मास्टरमाइंड समेत चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर हैं। उनकी पुलिस तलाश कर रही है। 10 जुलाई की तड़के बरखेड़ा गांव में बाहरी छोर पर बने मकान पर बदमाशों में धावा बोल दिया था। मकान में दूधिया महेंद्र, उसका किसान भाई अनिल और ब...