इंदौर, जून 18 -- राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का एक वीडियो बीते दो दिन से छाया हुआ है। उसमें मौजूद एक एंकर मंच पर राजा और सोनम को एकदूसरे को वचन देने को कह रहा है। यह एकंर या होस्ट कोई और नहीं बल्कि राजा रघुवंशी का ही दोस्त है। उसने विस्तार न्यूज से बातचीत में सोनम और राज को लेकर कई नई बातें बताईं। उसने बताया कि शादी तय होने के बाद राजा और सोनम के बीच दिनभर में सिर्फ 10 मिनट ही बात हो पाती थी। बाकी टाइम सोनम बिजी होने का बहाना मारकर राजा से बात नहीं करती थी। राजा-सोनम की शादी के एक दिन पहले हुए कार्यक्रम को होस्ट करने वाले राजा रघुवंशी के दोस्त राज कुलहारे ने विस्तार न्यूज से कई बातें बताईं। राज कुलहारे ने बताया कि शादी तय होने के बाद सोनम सिर्फ राजा को दिनभर में सिर्फ 10 मिनट ही समय देती थी या फोन पर बात करती थी। राजा के इस दोस्त ने हैरा...