गंगापार, मई 31 -- यमुनापार के घूरपुर सहित लालापुर और बारा क्षेत्र के सैकड़ों गांव की बिजली शंकरगढ़ डिवीजन से होते हुए भीटा, बारा और लालापुर विद्युत उपकेंद्र से संचालित की जाती है। इधर कई माह पूर्व से तैंतीस हजार और ग्यारह हजार लाइन का रिपेयर का काम जैक्शन नामक एक कंपनी द्वारा किया जा रहा है। उक्त कार्यदाई संस्था द्वारा दिन के दस बजे के बाद पोल और तार बदले जाने की बात कहते हुए बिजली की सप्लाई शाम सात बजे तक रोक दी जाती है। उधर जब बिजली संचालित करने का समय आता है तो कभी ग्यारह हजार तो कभी तैंतीस हजार लाइन में फाल्ट बता कर रात रात भर फाल्ट तलाशने की बात कही जाती है और रात भर बिजली गायब रहती है। इसी तरह विगत कई दिनों से खेल चल रहा है। शुक्रवार की शाम भी कुछ इसी तरह हुआ जब सात बजने के बाद लोग बिजली आने की उम्मीद लगाए बैठे तो उसी समय पता चला कि...