लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिले में पछुआ हवाओं के चलने से सर्दी का असर और तेज हो गया है। बीते 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जिससे दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सर्द हवाओं और गलन के चलते दिनभर मौसम सर्द बना रहा। लोग सुबह और शाम के समय अलाव का सहारा लेते नजर आए। वहीं जिले में हवा की गुणवत्ता भी सामान्य स्तर से ऊपर पहुंच गई है रविवार को एक्यूआई 161 दर्ज किया गया। सोमवार को भी बदली छाई रहने का अनुमान है। दिसंबर माह का अंतिम सफ्ताह चल रहा है। ऐसे में मौसम का मिजाज लगातार सर्द बना हुआ है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और पछुआ हवाओं के प्रभाव से मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर जैसी स्थिति बन रही है। सुबह के समय कोहरा छाए रहने से दृश्यता प्रभावित हो रही है, वहीं...