गंगापार, अप्रैल 24 -- बीते कई दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी का असर जन जीवन के साथ साथ पशु और पक्षियों पड़ने लगा है। इसके चलते अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। गुरुवार को सीएचसी करछना में कुल 276 लोग इलाज कराने पहुंचे। जिसमें ज्यादातर लोग पेट दर्द और लू से पीड़ित रहे। लोगों का कहना है कि अप्रैल के दिनों में तापमान की यह स्थिति है तो मई जून में अत्यंत भीषण गर्मी पड़ सकती है। गुरुवार को भी लू के थपेड़ों से बचते बचाते राहगीर ठड़े पेय पदार्थो से प्यास बुझाते रहे। सुबह आठ बजे के बाद से ही तेज गर्मी दोपहर तक काफी बढ़ गई और लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया वहीं जरूरी काम से घर से निकले लोग सिर और चेहरों को ढंककर गुजरते देखे गये। सीएचसी के डॉ.दीपक कुमार ने बताया कि अभी तक उल्टी दस्त के मरीज तो नही आ रहें है। लेकिन इस समय पड रही भ...