भागलपुर, जून 4 -- गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार होकर प्रतिदिन दर्जनों ट्रै्क्टर के द्वारा दिन में ईंट भट्ठों में मिट्टी और बालू की सप्लाई किए जाने से परेशान दर्जनों व्यवसायियों ने गोपालपुर थानाध्यक्ष से मिलकर दिन में बालू और मिट्टी की ढुलाई पर रोक लगाने की मांग की है। थाना क्षेत्र के गोपालपुर डिमाहा पंचायत में एक दर्जन से अधिक ईंट भट्टे संचालित किए जा रहे हैं। इन ईंट भट्ठों को मिट्टी और बालू की सप्लाई ट्रैक्टर संचालकों द्वारा गंगा नदी के किनारे से बालू का उठाव कर सुकटिया बाजार के रास्ते दिन में किया जाता है। जिससे कई तरह की परेशानी होती है। ग्रामीण सह राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, भाजपा नेता रवि कुमार साह, व्यवसायी ओमप्रकाश मिश्रा, अमरीश रजक आदि ने गोपालपुर थानाध्यक्ष से मुलाकात कर ट्रैक्टर से बालू और मिट्टी ढुलाई का कार्य रात...