सुल्तानपुर, मार्च 8 -- कुड़वार, संवाददाता आगामी रंगोत्सव का त्योहार होली व रमजान माह के जुमें की नमाज को सौहार्द पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में स्थानीय थाने पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। शनिवार को स्थानीय थाने पर एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी की अध्यक्षता में शांति सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुआ। बैठक में एसडीएम ने स्थानीय पुलिस से 107 होलिका दहन स्थलों की जानकारी ली। स्थानीय पुलिस ने कही भी होलिका दहन स्थल पर कोई भी विवाद न होने की जानकारी दी। एसडीएम ने उपस्थित संभ्रांत व्यक्तियों से कहा कि रंगों का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से दिन में बारह बजे तक मनाएं। उसके बाद कही भी रंग खेलने की अनुमति नहीं होगी। सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने कहा कि सभी मौलवी व मौलाना जुमे की नमाज के समय में थोड़ा बदलाव कर लें। जिस तरह...