भागलपुर, मार्च 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सोमवार को दिन में पछुआ हवाओं की स्पीड तेज हुआ तो हवाएं फगुनहट हो गई। दिन के तापमान में हल्की गिरावट तो हुई लेकिन दिन में लोगों को हल्की गर्मी का एहसास हुआ। फागुनी हवाओं के कारण शरीर में सुस्ती का एहसास रहा तो लोगों को लबों पर प्यास बढ़ गई। हालांकि सुबह में हल्की धुंध के बीच हल्की सिहरन दौर अभी कायम है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अभी मंगलवार को ऐसा ही मौसम रहेगा। जबकि बुधवार एवं गुरुवार को दिन एवं रात के मौसम में नरमी आएगी। 0.7 डिसे चढ़ा रात का पारा तो दिन का 0.3 डिसे नीचे आ गया बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां के दिन के तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई तो वहीं रात का पारा 0.7 डिग्री सेल्सियस चढ़ गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस व न्यू...