हरिद्वार, दिसम्बर 20 -- धर्मनगरी में शनिवार को साल में पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिला, जब कोहरा सिर्फ छाया ही नहीं, बल्कि पूरे दिन फुहार बनकर बरसता रहा। बादलों और घने कोहरे की चादर ने शहर को ढक लिया, जिससे कई इलाकों में दृश्यता एक मीटर से भी कम रह गई। दिन चढ़ने के बावजूद धूप के दर्शन नहीं हुए और ठंड का असर लगातार बढ़ता चला गया। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार की तुलना में न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट रिकॉर्ड हुई। कोहरे की फुहार और शीतलहर के चलते जनजीवन खासा प्रभावित रहा। सर्द हवाओं के कारण बुजुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगह अलाव जलते नजर आए सुबह के समय घने कोहरे के कारण रोजमर्रा के काम में देरी हु...