अंबेडकर नगर, जून 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मौसम बदल गया है। बदली से कहीं कहीं बूंदाबांदी और कहीं कहीं बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया है। गर्मी और उमस से राहत भी मिली है। मौसम के तल्ख मिजाज में कमी हो गई है। गुरुवार को मौसम सुहाना हो गया और भीषण गर्मी तथा उमस का दंश झेल रहे जनपद वासियों को राहत मिली। गुरुवार को जिले का दिन में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिगी सेल्सियस रहा। जबकि रात का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर बदली और सुबह में कहीं कहीं बुंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश से धूप का असर भी कम रहा। इससे बाजार और सड़कों पर चहल पहल रही। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक मौसम की यथावत रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी बारिश होगी। लगातार कई दिनों तक बारिश की संभावना है। इससे ...