मेरठ, अप्रैल 17 -- यूपी के मेरठ में अमित हत्याकांड में एक और नया खुलासा हुआ है। अमित के परिवार ने दावा किया था कि उसकी मौत कई सांपों के काटने से हुई है। इसके कुछ दिनों बाद उसकी पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रचने की बात कबूल की है। पुलिस अधिकारियों की पूछताछ में रविता ने बताया कि हत्या से ठीक पहले वह अमित को लेकर शाकंभरी देवी मंदिर गई थी। रविता ने अमित की हत्या की पहले से ही पूरी प्लानिंग कर रख थी। पुलिस पूछताछ में रविता ने बताया कि यहां दोनों ने दंडवत परिक्रमा भी की थी। इसके बाद जब दोनों घर लौटे। इसके बाद अमित खाना खाकर सो गया। रविता ने बताया कि इसके बाद रविता ने हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए अपने प्रेमी और अपने पति के दोस्त अमरदीप से संपर्क किया। रविता और उसके प्रेमी ने मिलकर अमित का गला दबाकर ह...