बलिया, अगस्त 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव चुनाव में दांव आजमाने को लेकर यूपी की सियासत में भी गर्माहट देखने को मिल रही है। विपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर हमला बोल रहा है तो वहीं सत्ता पक्ष के मंत्री सपा-कांग्रेस पर करार कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं। बलिया पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया। उन्होंने सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा, अखिलेश यादव रात के अंधेरे में मोदी और योगी जी को गुलदस्ता देते हैं और कहते हैं कि जान बची रहे, लेकिन दिन में वह भाजपा के खिलाफ बोलते रहते हैं। राजभर यही नहीं रुके। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। राभर बोले, यूपी में कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है। कांग्रेस सिर्फ सपा जरिए यूपी में जिंदा रहना चाहती है। राहुल गांधी की ओर से वो...