मुजफ्फर नगर, जनवरी 26 -- जनपद में मौसम के मिजाज में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। वर्तमान में स्थिति यह है कि जिले के निवासी दिन और रात में मौसम के दो अलग-अलग रूपों का सामना कर रहे हैं। जहाँ दिन के समय खिली धूप कड़ाके की ठंड से राहत पहुँचा रही है, वहीं सूरज ढलते ही शीतलहर के चलते रातें फिर से सितम ढाने लगी हैं। बीते 24 घंटों के दौरान रात के तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जनपद का अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो दिन में धूप के प्रभाव से काफी आरामदायक रहा। हालांकि, रात होते-होते पारा तेजी से लुढ़का और न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। तापमान में आए इस अंतर के कारण शाम होते ही ठिठुरन बढ़ गई है। जनजीवन पर असर दिन में खिली चमकदार धूप के चलते लोग पार्कों और घरों की छतों...