कटिहार, नवम्बर 29 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार में मौसम के तेवर लगातार बदल रहे हैं। दिन में खिली धूप और रात में कोहरे के साथ तेजी से बढ़ती ठंड लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में तेज उतार-चढ़ाव देखे जा रहे हैं, जिसके कारण जिले में वायरल बुखार, सर्दी-खांसी, जुकाम, सिर दर्द जैसी मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार की सुबह कोहरा कम था, लेकिन हवाओं में ठंडक पूरी तरह हावी रही। शहर से लेकर गांव तक लोग सुबह-सुबह गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाई दिए। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में हो रहे इस अचानक बदलाव से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, जिससे वायरल संक्रमण तेजी से फैलता है। अस्पतालों में बढ़ी भीड़, ओपीडी भार बढ़ा सदर अस्पताल के साथ निजी क्लीनिकों में इन दिनों मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की ...