प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 11 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। गर्मी में बादलों की लुकाछिपी के बाद चार दिन से तल्ख हो रही धूप के तेवर रविवार को और बढ़ गए। सुबह से ही निकली धूप दोपहर में झुलसाने लगी। हमेशा भीड़भाड़ वाला शहर से गुजरा हाईवे भी दोपहर में सूना नजर आया। भीड़भाड़ वाले बाजारों में भी सन्नाटे की स्थिति रही। शाम करीब चार बजे आसमान में बाद बादल घुमड़ने के बाद चलने वाली तेज हवा ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी। जिले में पांच दिन पहले आंधी चलने के साथ बारिश भी हुई थी। इससे तापमान कम हुआ था और दो दिन तक लोगों को गर्मी से राहत भी मिली थी। आसमान साफ होने के बाद धूप दिनोंदिन तल्ख होने लगी। रविवार सुबह से ही धूप के तेवर तल्ख हो गए। दोपहर में तेज गर्मी से परेशान कर दिया। हमेशा भीड़भाड़ वाला शहर से गुजरा अयोध्या-प्रयागराज हाईवे दोपहर में सूना नजर आया। अ...