भागलपुर, दिसम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बीते चार दिन से लगातार चढ़ रहे दिन के पारे में जहां रविवार को मामूली गिरावट आ गई तो वहीं पांच दिन से रात के तापमान का लगातार चढ़ना जारी रहा। रविवार को दिन में खिली धूप ने लोगों को न केवल ठंड से राहत दी तो वहीं गुलाबी गर्मी का एहसास करा दिया। वहीं दिन ढलने के बाद ठंड अपने रौ में आ गई और सारी रात ओस में भीगी। सुबह में तो लोगों ने ठंड का कुछ ज्यादा ही एहसास किया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अभी फिलहाल दिन में धूप के चमकने का दौर जारी रहेगा। लेकिन अगले दो दिनों में दिन संग रात के तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ेगी। बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 0.1 डिग्री सेल्सियस गिर गया तो वहीं रात का पारा 0.2 डिग्री सेल्सियस चढ़ गया। रविवार को अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो ...