बरेली, नवम्बर 9 -- मौसम में लगातार हो रहा उतार-चढ़ाव जारी है। दिन में जहां तेज धूप हो रही है वहीं शाम होते ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम में हो रहे इस उतार चढ़ाव का सेहत पर असर पड़ रहा है। बुखार, जुकाम, सर्दी, खांसी के साथ ही सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में 81 केदो पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में सर्दी, बुखार, जुकाम के साथ ही सीने में दर्द, जलन वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। स्वास्थ्य मेले में लोगों को इस मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...