गौरीगंज, दिसम्बर 27 -- अमेठी। संवाददाता शनिवार को जिले में सुबह भले ही कोहरा नहीं रहा, लेकिन कड़ाके की ठंड और गलन ने लोगों को दिनभर कांपने पर मजबूर कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ठंडी हवाओं के चलते दोपहर में खिली धूप भी बेअसर साबित हुई और गलन का असर पूरे दिन बना रहा। सुबह के समय दृश्यता सामान्य रही, जिससे आवागमन में कोई खास दिक्कत नहीं हुई। लेकिन ठंड के कारण लोग घरों से निकलते समय पूरी तरह गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव और आग का सहारा लेते दिखे। दोपहर में धूप निकलने से कुछ देर के लिए राहत की उम्मीद जगी, लेकिन ठंडी हवाओं ने धूप की गर्माहट को कम कर दिया। बाजारों में सामान्य चहल-पहल रही, हालांकि लोग जल्दी-जल्दी खरीदारी कर अपने घर लौटते नजर आए। शाम होते ही ठं...