प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बादलों की मौजूदगी के बावजूद दोपहर में धूप से लोग परेशान हो उठे। शाम को बूंदाबांदी ने उमस और बढ़ा दी। इससे लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। उमस के कारण रात के साथ ही दिन की भी गर्मी बढ़ गई। जिले में मंगलवार दोपहर को कई इलाके में बारिश के बाद बूंदाबांदी हो रही है। बुधवार को भी सुबह आसमान में बादल छाए रहे लेकिन दोपहर में मौसम साफ हुआ तो धूप के बीच पुरवा हवा ने उमस बढ़ा दी। लोग शाम तक उमस से परेशान रहे। शाम को बादल घने हुए तो कई इलाके में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। पुरवा हवा शाम को बाहर निकले लोगों को राहत देती रही लेकिन घरों के भीतर लोग उमस से परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...