कटिहार, दिसम्बर 18 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा है। बुधवार को भी कटिहार एवं आसपास के इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई। दिन चढ़ने के साथ तेज धूप निकलने से लोगों को हल्की गर्मी का एहसास हुआ, लेकिन शाम ढलते ही ठंडी हवाओं ने एक बार फिर ठंड बढ़ा दी। मौसम के इस उतार-चढ़ाव का असर आम जनजीवन के साथ-साथ लोगों की सेहत पर भी साफ दिखाई दे रहा है। अगले 4 दिनों तक 25 डिग्री पर दिन का तापमान रहेगायथावत कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि अगले चार दिनों तक जिले में अधिकतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। हालांकि, सुबह और शाम ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बनी रहेगी। बुधवार को भी अधिकतम तापमान 25 डिग...