उन्नाव, मई 11 -- उन्नाव, संवाददाता। रविवार सुबह से तेज धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल किया। वहीं, चार बजे अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ दस मिनट तक बूंदाबांदी हुई। इसके बाद फिर निकली तेज धूप ने उमस बढ़ा दी। हालांकि, तापमान में किसी तरह की कमी नहीं आई और उमस बढ़ गई। जनपद में पिछले चार दिन से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। बादलों की आवाजाही जारी रही तो रविवार को मौसम ने फिर करवट लिया। सुबह आठ बजे से तेज धूप और लू ने जीना मुहाल कर दिया। दोपहर करीब एक बजे रिकॉर्ड उमस ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया। शाम साढ़े चार के बाद बादल छाए और आधे घंटे में रुख बदल गया। पांच बजे शुरू हुई तेज आंधी सिर्फ पांच मिनट चली पर राहत नहीं मिली। इसके बाद तो उमस ने और परेशान कर दिया। आर्द्रता 52 फीसदी होने के बावजूद अहसास 84 फीसदी जैसी हुआ। ज्यादा गर्मी हो...