जमशेदपुर, फरवरी 26 -- जमशेदपुर। मौसम में तापमान मंगलवार की अपेक्षा दिन में काम रहा और यह तापमान 16.1 डिग्री पर बुधवार को या 17 डिग्री था। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक-दो दिनों तक इसी तरह का तापमान रहेगा और बारिश भी होने के कोई असर नहीं है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि दो-तीन दिनों के बाद से तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है। इसके लिए किसान भी तैयार हैं और उन्हें भी सिंचाई की आवश्यकता पड़ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...