मिर्जापुर, जनवरी 21 -- मिर्जापुर। जिले में मौसम के मिजाज में हो रहे परिवर्तन से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इधर एक सप्ताह से दिन में धूप होने से लोगों को ठण्ड से थोड़ी राहत मिल जा रही है। वहीं शाम होते ही गलन में इजाफा हो जा रहा है। इससे बड़ी संख्या में लोग ठण्ड से बीमार हो जा रहे है। मण्डलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम और बुखार से बीमार हो कर इलाज कराने वालों की संख्या प्रतिदिन तीन से चार सौ के पार पहुंच जा रही है। इससे चिकित्सकों को भी मरीज देखने में दिक्कत हो रही है। मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव से फसलों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है। खासकर गेहूं की फसलों के लिए यह मौसम काफी खराब साबित हो रहा है। यदि मौसम में सुधार नहीं हुआ तो गेहूं के उत्पादन पर बुरा असर पड़ेगा। हलिया संवाद के अनुसार क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से मौसम का ...