किशनगंज, जून 6 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। विगत कई दिनों से धूप और बारिश का चक्र मक्का किसानों को असहज स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। जानकारी के अनुसार दिन में निकली धूप मक्का सुखाने के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। वहीं देर शाम लगातार बारिश का सिलसिला दिन में सुखाकर रखे मक्का फसल को भिंगने से बचाना मक्का किसानों के सामने दोहरी चुनौती खड़ी कर दिया है। संबद्ध किसान सुत्र के अनुसार मक्का क्षेत्र के किसानों को आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाने में मुख्य उपयोगी फसल बन गया है मक्का का खुले बाजार में दो हजार प्रति क्विंटल के पार मूल्य बरकरार रहने से मक्का उत्पादक किसान उत्साहित नजर आ रहे थे जिसे मौसम की बेरुखी ने देखते -देखते हाशिये पर लाकर खड़ा कर दिया है। विगत कई दिनों से मौसम की बेरुखी मक्का किसानों के उत्साह को ठंडा कर दिया है। मक्का किसानों को दिन ...