हापुड़, जनवरी 15 -- पिछले कई दिनों से हापुड़ सुबह-शाम ठिठुर रहा है। दिन की तेज धूप लोगों को राहत दे रही है, लेकिन शाम को सूरज ढलने की गलन और सर्द हवाओं का प्रकोप बढ़ने से लोगों की कंपकंपी छूटने लगी है, इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि तेज धूप की वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। हापुड़ में रोजाना की तरह गुरूवार की सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ी। ऐसे में सुबह के समय घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दो पहिया वाहन चालकों का ठंड के कारण हाल बेहाल हो गया। ऐसे में चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर जल रहे अलाव के पास खड़े होकर राहगिरों ने राहत पाने का प्रयास किया। उधर कोहरे की वजह यातायात बेपटरी हो गया। चार पहिया वाहन चालक अपने वाहनों की फॉग लाइट जलाकर सफर करते नजर आ...