नई दिल्ली, जुलाई 16 -- सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है। भारत में ऐसा शिवलिंग भी स्थापित है जो दिन में दो बार पूरी तरह से गायब हो जाता है। लेकिन गायब होने के कुछ घंटों बाद ही भगवान भोलेनाथ एक बार फिर सबको फिर से दर्शन देने के लिए स्थापित हो जाते हैं। इस अद्भुत मंदिर का नाम है स्तंभेश्वर महादेव शिवलिंग। इस मंदिर से जुड़ी पौराणिक मान्यता है। वहीं यहां पर बने शिवलिंग पर साइंस भी काम नहीं करता। जानें स्तम्भेश्वर महादेव शिवलिंग से जुड़ी अनोखी बातें।गुजरात के जम्बूसर में है स्तम्भेश्वर महादेव शिवलिंग गुजरात के जम्बूसर तालुका में कवई कम्बोल जगह पर बना है स्तम्भेश्वर महादेव का मंदिर। जो 24 घंटे में दो बार समुद्र की लहरों में गुम हो जाता है। उसके बाद ये फिर से प्रकट होता है और भोलेनाथ के जयकारों के साथ भक्त दर्शन करते हैं।समुद्र की लहरों के ह...