बरेली, जुलाई 17 -- विकास भवन सभागार में बुधवार को सीडीओ देवयानी की अध्यक्षता में हुए किसान दिवस में किसानों ने छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की। नवाबगंज के गांव पंडरी नौमेला के किसान छेदालाल ने पशुओं को पकड़वाने व गायों को छोड़ने वालों पर मुकदमा दर्ज करने को कहा। आंवला के किसानों ने दिन में बिजली देने की मांग की।। हाफिजगंज के किसानों ने 40 की जगह 80 मीटर की दूरी पर बिना मजबूती के पोल लगाने की मांग की। ग्राम मुड़िया का रीतराम ने आय प्रमाण पत्र जारी होने में समय लगने व इसके कारण छात्रवृत्ति रुकने की बात की। बहेड़ी के किसानों ने केसर शुगर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान जल्द कराने की मांग की। सीडीओ ने किसानों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। किसान दिवस में जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी जितेंद्र कुमार, अ...