अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत की, लेकिन रात को वह आरोपी के साथ ही चली गयी। सूत्रों की मानें तो गांव में हुई पंचायत ने दुष्कर्म पीड़िता की आरोपी से ही शादी करा दी। मंगलवार की देर रात दोनों को एक मंदिर में पंडित बुलाकर सात फेरे दिलवाए। बताया जा रहा है कि युवक व युवती अलग अलग जातियों के हैं। पहले तो दोनों पक्षों में खूब तनातनी हुई, लेकिन बाद में पंचायत ने दोनों पक्षों से बातचीत की, जिसमें पंचायत के फैसले को ही सर्वमान्य माना गया। देर रात दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां से युवती आरोपी युवक के साथ ही चली गयी। सूत्रों की मानें तो रविवार को क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म कर दिया था। जिसके बाद युवती के परिजन थाने पहुंचे और युवक के द्वारा किए गए...