वाराणसी, अगस्त 31 -- वाराणसी, संवाद। बीएचयू ट्रामा सेंटर में शनिवार दोपहर में पिता का इलाज कराने आए एक साफ्टवेयर इंजीनियर ने बाउंसरों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। उसने नगवां पुलिस चौकी में घटना की तहरीर भी दी। लेकिन शाम को उसने यह कहकर तहरीर वापस ले ली कि मैं कुछ लोग उकसावे में आ गया था। ट्रामा सेंटर इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह ने भी घटना से इनकार किया है। चंदौली के करेमुआ भैंसहीं (बबुरी) निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर दिलीप मौर्य के अनुसार वह पिता सियाराम मौर्या का अस्थि रोग विभाग में उपचार कराने आया था। ओपीडी नंबर नौ में वह अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। भीड़ अधिक होने के कारण जल्दी डॉक्टर का परामर्श लेने के लिए उसने अपने बहनोई को फोन कॉल किया और ओपीडी में तैनात बाउंसरों से बात करने को कहा। आरोप है कि इससे गुस्साए बाउंसरों ने मिलकर धक्कामुक्की ...