उन्नाव, जनवरी 19 -- पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के मुरैता प्राचीन गांव के रहने वाले युवक ने सोमवार सुबह घर के कमरे में फंदे से लटक खुदकुशी कर ली। जानकारी पर पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मुरैता प्राचीन गांव के रहने वाले 30 वर्षीय संदीप ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संदीप दिल्ली में ऑटो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था और रविवार को ही गांव लौटा था। सोमवार सुबह पिता ने कमरे में उसका शव लटका देखा तो होश उड़ गए। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी। मृतक संदीप तीन भाईयों में बड़ा था। भाईयों में विकास व शुभम हैं। चाचा विनोद ने बताया कि दोनों भाई व मां राम कली दिल्ली में है। गांव ...