मिर्जापुर, अप्रैल 27 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सूरज की तल्ख किरणों से लोगों का बुराहाल रहा। शनिवार को सुबह से ही तेज धूप से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। हालांकि दोपहर बाद आसमान में बादलों के आ जाने से तापमान गिरकर 42 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया। फिर भी लोग परेशान रहे। ऐसे में चल रही गर्म हवाएं लू का ऐहसास करा रही थी। खासकर दोपहर के वक्त नगर और ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया था। नगर के बाजारों में दुकानदार आधा शटर गिरा कर दुकानों में लगे कूलर और एसी के पास गर्मी से निजात पाने में जुटे रहे। वहीं शाम को तीन बजे के करीब आसमान में बादलों के आ जाने से उमस बढ़ गई। हालांकि धूप से थोड़ी निजात मिल जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली। जिले में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। शनिवार को सुबह सात बजे से ही तेज धूप हो गई। धूप के तेव...