मिर्जापुर, मई 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता । जिले में मौसम का मिजाज रविवार को बदला नजर आया। तेज धूप से पूरे दिन जहां राहगीर परेशान रहे। वहीं शाम को चार बजे के करीब अचानक तेज आंधी के साथ हुई हल्की बारिश से उमस बढ़ गई। इससे आम लोगों को काफी दिक्कत हुई। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया। जिले में बीते 24 घंटे के अंदर मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह छह बजे के करीब तेज धूप हो गई। वहीं पूरे दिन लोग तेज धूप से परेशान रहे। नगर की सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा पसर रहा। नगर के प्रमुख बाजारों वासलीगंज, घंटाघर, बसनही बाजार, संगमोहाल, संकटमोचन, सिविल लाइन आदि इलाकों में दुकानदार दोपहर में दुकानों को बंद कर घरों के अंदर हो गए। वहीं कुछ दुकानदारों ने आधा शटर गिरा कर दुकान के अंदर कूलर के सामने बैठ...