संभल, मई 22 -- जनपद में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बुधवार की सुबह हल्के बादल छाए जरूर थे, लेकिन कुछ ही देर में सूरज ने तेज़ तेवर दिखाने शुरू कर दिए। तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया। दोपहर होते-होते शहर की सड़कें सुनसान हो गईं और बाजारों में भी सन्नाटा पसर गया। हालांकि शाम होते ही आसमान में बादल छाने लगे और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके बाद तेज बारिश ने सबको भिगोकर राहत दी। बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री रिकार्ड किया गया। बीते कुछ दिनों से मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कभी बादल तो कभी तेज धूप से लोग परेशान हैं। बुधवार की दोपहर में गर्मी की वजह दोपहर में मुख्य बाजारों, गलियों और चौराहों पर लोग नजर नहीं आए। दुकानदार भी कूलर और पंखों के नीचे बैठे राहत पाने की कोशिश करते दिखे। दोप...