बदायूं, मई 7 -- जिले में इन दिनो मौसम का मिजाज बार-बार पलटी मार रहा है। आसमान में कभी बादल नजर आ रहें हैं तो कभी तेज धूप लोगों का पसीना छुड़ा रही है। सुबह और शाम के समय चलने वाली ठंडी हवा लोगों को सुकून का अहसास करा रही है। वहीं,बीच-बीच में होने वाली बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। एक बार फिर रात को मौसम का मिजाज बिगड़ी और बारिश हो गई। मंगलवार को सूरज की पौ फटते ही तेज धूप खिल उठी। जैसे-जैसे सूर्यदेव चढ़ते गए,लोगों का गर्मी का अहसास बढ़ता गया। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से दोपहर तक तेज धूप खिली रही। लेकिन शाम होते ही आसमान में गरज के साथ बादल छा गए और सूरज बादलों की ओट में छिप गया। कुछ देर बाद ठंडी हवा के साथ बूंदाबांदी शुरु हो गई। जिससे मौसम में गिर...