सोनभद्र, मई 12 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल में रविवार को दिन में तेज धूप से तपिश नहीं वहीं दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। आसमान में बादल छा गए और तेज हवा के साथ बूंदाबादी शुरु हो गई। इससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। देर शाम बारिश रुक गई लेकिन तेज हवा चलती रही। सोनांचल में रविवार को भी सुबह तेज धूप निकली। लगातार तीसरे दिन भी तापमान 40 डिग्री के पार रहा। दिन में तेज धूप के कारण तपिश बढ़ गई। दिन में बढ़ी तपिश लोगों को झुलसा रही थी। मौसम विभाग के प्रेक्षक राजन सिंह के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 41.2 और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आ गया और आसमान में बादल छा गए। शाम को चार बजे के बाद तेज हवा के साथ बूंदाबादी शुरु हो गई। तेज हवा के साथ बूंदाबादी से मौसम बदल गया और लोगों ने तपिश से बढ़ी गर...