कटिहार, जनवरी 25 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। दिन में तेज धूप और हल्की गर्मी लोगों को पसीना छुड़ा रही है, जबकि रात और सुबह के समय ठंड का असर बना हुआ है। इस दोहरे मिजाज ने आम जनजीवन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है। शनिवार से पछुआ हवा के स्थान पर आठ से 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलने लगी है, जिससे मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटों में परिक्षेत्र मध्यम कोहरे से घिरा रहा। आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहे। अगले 24 घंटे में जिले का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जबकि दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास स्थिर रहेगा। शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और ...