मऊ, फरवरी 8 -- दोहरीघाट। जिम्मेदारों के उदासीनता के चलते दोहरीघाट कस्बे में दिन में भी स्ट्रीट लाइटें जल रही हैं। लोगों की शिकायत के बाद भी विभाग संवेदनशून्य बना है। ऐसा ही नजारा कस्बे के थाना गेट, आजमगढ़ रोड और सब्जी मंडी में देखने को मिला। यहां पर दिन में भी स्ट्रीट लाइटें जलती नजर आईं। ऐसे में जहां पर दिन रात जलने से लाइटें खराब होने का खतरा है, वहीं बिजली का दुरुपयोग भी हो रहा है। दोहरीघाट कस्बे की सड़कों और मोहल्लों में रात को अंधेरा न रहे इसके लिए कई स्थानों पर नगर पंचायत प्रशासन ने स्ट्रीट लाइट लगवा रखी है। इन लाइटों को जलाने और बंद करने की जिम्मेदारी भी नगर पंचायत कर्मियों पर है। स्थिति यह है कि कर्मियों की लापरवाही और अफसरों की अनदेखी से अनावश्यक बिजली दोहन हो रहा है, जिससे दिन में भी लाइटों को बंद नहीं किया जाता है और लाइटें दिन भ...