रामगढ़, मई 4 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। मई के महीने में मौसम ने करवट ले ली है। बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां आम लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है, वहीं यह बदला मिजाज किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। शाम होते ही आसमान में अचानक काले बादल छा जाते हैं और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो जाती है, जिससे वातावरण तो ठंडा हो जाता है, लेकिन इसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। रविवार की शाम भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। आसमान में घने काले बादलों ने दिन में ही अंधेरा कर दिया और फिर शुरू हुई मूसलाधार बारिश। इस दौरान तेज आंधी भी चली, जिससे आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। किसानों की मानें तो फलों के टूटकर गिरने से पैदावार पर असर पड़ रहा है। तेज हवा और बारिश के कारण सीसीएल क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो रही ...