बलिया, जनवरी 15 -- बलिया, हिन्दुस्तान टीम। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी मकर संक्रांति का पर्व परम्परागत ढंग से मनाया गया। स्नान-दान के बाद दिन में चूड़ा-दही और रात में खिचड़ी खाकर लोगों ने परम्परा निभायी। बेल्थरारोड हिसं के अनुसार मकर संक्रांति पर हजारों लोगों ने सरयू नदी के बेल्थरा बाजार स्थित घाट पर डुबकी लगायी। दान पुण्य किया तथा नदी तट पर स्थित शिव मंदिर में पूजन-अर्चन किया। श्रद्धालुओं ने खैरा खास, तुर्तीपार, बेल्थरा बाजार, सहियां, सोनबरसा, हल्दी रामपुर आदि जगहों पर भी नदी में गोता लगाया। सुरक्षा के लिए पुलिस टीम चक्रमण करती रही। भरौली हिसं के अनुसार कोटवा नारायणपुर, उजियार व भरौली स्थित गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही जुटने लगी थी। गड़हांचल के अलावा गाजीपुर जिले के सीमावर्ती गांवों से भी लोग स्नान को पहुंचे। गंगा स्...