गोरखपुर, सितम्बर 7 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वी यूपी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी की तरफ से चक्रवाती हवाएं पूर्वी यूपी की तरफ आ रही है। इसके कारण शनिवार की शाम को मौसम का मिजाज बदल गया। शनिवार शाम को गहरे काले बादल आसमान में छा गए। महानगर के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। हालांकि कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी से महानगरवासियों को संतोष करना पड़ा। शनिवार को सर्वाधिक बारिश इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र में हुई। यहां पर करीब 45 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को 33.3 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई। इससे पहले शनिवार की सुबह आसमान अपेक्षाकृत साफ रहा। बादल के चंद टुकड़े ही आसमान में मौजूद रहे। दिन में चटख धूप हुई। शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रहा। जो कि सामान्य से करी...