भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहे तो बुधवार को सूरज निकले और दिन में ज्यादातर धूप की तपिश को बढ़ा दी। इस दौरान लोग गर्मी से ज्यादा पसीने से तरबतर रहे। हालांकि धूप निकलने के बावजूद बुधवार का मौसम कमोबेश मंगलवार की तरह ही रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अगले दो दिन (गुरुवार-शुक्रवार) तक ऐसे ही मौसम के तल्ख तेवर रहेंगे। दिन के तापमान में क्रमिक वृद्धि होगी। वहीं रात के तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। 0.1 डिसे नीचे आया दिन का पारा, रात का पारा 28.8 डिसे पर ठहरा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन के तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस की मामूली कमी आई तो वहीं मंगलवार की तरह ही बुधवार को रात का तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस पर ही ठहरा रहा। जो कि सामान्य तापमान स...