भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। दिन की चटक धूप लोगों के पसीने निकाल रही है। वहीं रात से ठंड पूरी तरह से गायब हो चुकी है। रात में गर्मी ऐसी कि पंखा चलाना पड़ रहा है। पंखा चलाने पर लोगों को रातों में गर्म रजाई या कंबल ओढ़ना पड़ रहा है। भोर से लेकर सुबह में लोगों को ठंड सता रही है। हालांकि शनिवार को दिन के तापमान में मामूली कमी हुई, लेकिन इससे गर्मी के सेहत पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो शनिवार को मौसम बदल सकता है। आंशिक बदरी के बीच जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 0.6 डिग्री सेल्सियस चढ़ा रात का पारा, दिन के तापमान में मामूली कमी बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन के तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस की मामूली कमी आई। वहीं रात का पारा 0.6 डि...