संभल, जुलाई 9 -- थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव भवालपुर बांसली निवासी सरदार हरिराज सिंह के घर में मंगलवार को दिन में चोर दाखिल हो गए। जबकि पीड़ित के दोनों बेटे बाहर रहते हैं। बेटी सुरजीत कौर ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे वह रसोई में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। मां बाहर टहलने के लिए गई हुई थी। तभी उसके दरवाजे पर कोई भीख मांगने वाला आया तो उसने उसे भिक्षा दी। रसोई में आकर काम करने लगी। वह रसोई से निकलकर किसी काम से कमरे के अंदर के गई। तो अचानक किसी ने कमरे का बाहर से दरबाजा बंद कर दिया। दूसरे कमरे में अलमारी खुलने की आहट की आवाज आई। वह घबरा गई और शोर मचाया। इसके बाद उसने तुरंत अपनी मां व आसपास के लोगों को फोन मिलाया। शोरगुल की आवाज सुन कर चोर वहां से खाली हाथ भाग निकला। फोन सुनते ही पड़ोसी सत्येंद्र सिंह मौके की ओर दौड़ और...